
12वीं बोर्ड के रिजल्ट में बीकानेर की बेटियों ने मारी बाजी, पिछले तीन सालों से अच्छा रहा रिजल्ट







12वीं बोर्ड के रिजल्ट में बीकानेर की बेटियों ने मारी बाजी, पिछले तीन सालों से अच्छा रहा रिजल्ट
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की ओर से इस बार भी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों फैकल्टी के रिजल्ट एक साथ घोषित किए गए हैं। साइंस और आर्ट्स फैकल्टी में बीकानेर जिले का रिजल्ट पिछले तीन सालों से बेहतर रहा है। जबकि कॉमर्स के रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में 0.5% की गिरावट आई है। तीनों फैकल्टी में सबसे अधिक 98.63% छात्र-छात्राएं साइंस में उत्तीर्ण हुए हैं।
जबकि आर्ट में बीकानेर का ओवर ऑल रिजल्ट 97.83% और कॉमर्स में 98.52% रहा है। बढ़ोतरी की बात की जाए तो पिछले साल की तुलना में साइंस में सबसे अधिक 1.68% की बढ़ोतरी हुई। वही एक भी स्टूडेंट्स के विज्ञान संकाय में थर्ड डिवीजन नहीं आई है। पिछले साल जिले में साइंस का रिजल्ट 96.95% रहा। जबकि इस बार जिले में साइंस फैकल्टी से 98.63% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। आट्स का पिछले साल का रिजल्ट 97.06% और कॉमर्स का 99.02% रहा था। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय में लड़कों की बजाय लड़कियों का परिणाम बेहतर रहा है। आर्ट्स में 98.59% लड़कियां और 97.06% लड़कों का रिजल्ट रहा है। कॉमर्स में 98.66% लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं जबकि लड़कों का रिजल्ट 98.46% दर्ज किया गया है।
” तीनों ही संकाय में बीकानेर जिले का रिजल्ट 97% से अधिक रहा है। तीनों फैकल्टी में सबसे अधिक साइंस का 98.63% परिणाम रहा है। कॉमर्स को छोड़कर साइंस और आर्ट्स में रिजल्ट पिछले साल से बेहतर हुआ है।
ओम प्रकाश गोदारा, एडीईओ शैक्षणिक, माध्यमिक


