Gold Silver

बीकानेर के इस व्यापारी को रोहित गोदारा गैंग ने लाखों रुपए की मांगी फिरौती, जान से मारने की दी धमकी

बीकानेर के इस व्यापारी को रोहित गोदारा गैंग ने लाखों रुपए की मांगी फिरौती, जान से मारने की दी धमकी
बीकानेर । बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के नाम पर दिल्ली के एक व्यापारी से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। साथ ही व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायतकर्ता पवन ब्राह्मण, जो कल्याणसर पुराना (श्रीडूंगरगढ़) का निवासी है, ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में व्यापार करता है और नोखा के रोड़ा गांव के निवासी से उसकी जान-पहचान है। कुछ दिन पहले वह दिल्ली गया था। घटना का सिलसिला 17 मई को शुरू हुआ, जब पवन को दोपहर 1 बजे एक व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सिकंदर शिकारी बताते हुए कहा कि वह रोहित गोदारा गैंग से है। उसने व्यापारी से पहले 5 लाख की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। जान बचाने के लिए पीडि़त ने 4 लाख रुपए दे दिए।
उसी रात करीब 2 बजे फिर कॉल आया और इस बार 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। जब पीडि़त ने इनकार किया, तो अगले दिन फिर से कॉल आया जिसमें आरोपी ने स्पष्ट धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो व्यापारी और उसके परिवार को गोली मार दी जाएगी। श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अपराधी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Join Whatsapp 26