
चाची की गला काटकर हत्या,धारदार हथियार दिखा लोगों को भी धमकाया







चाची की गला काटकर हत्या,धारदार हथियार दिखा लोगों को भी धमकाया
अनूपगढ़। श्रीगंगानगर के रावला में एक पारिवारिक विवाद ने दिल दहला देने वाली वारदात का रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद अर्शदीप सिंह ने अपनी ही चाची सर्वजीत कौर की गर्दन पर कसिए से वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही घंटों में उसे दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। गांव में घटना के बाद मातम और दहशत का माहौल है। मामला श्रीगंगानगर जिले के रावला कस्बे के गांव 7 केएनडी में गुरुवार दोपहर का है।
क्या है मामला
रावला थाना एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया-अर्शदीप सिंह (24) पुत्र जसविंदर सिंह का सोमवार सुबह अपने चचेरे भाई से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान अर्शदीप ने उसे थप्पड़ मार दिए। जब इस बात की जानकारी गुरचरण सिंह (अर्शदीप के चाचा) को मिली, तो वे अपनी पत्नी सर्वजीत कौर के साथ भतीजे अर्शदीप को समझाने उसके घर पहुंचे। इसी दौरान अर्शदीप ने गुस्से में आकर कसिए से अपनी चाची पर दो-तीन वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गईं। अर्शदीप लडक़ी के आरे पर काम करता है।
मौके पर लोगों को भी दी जान से मारने की धमकी
हो-हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसी रूपचंद बवेजा ने बताया कि हमले के बाद अर्शदीप कसिया लहराते हुए लोगों को धमका रहा था कि अगर कोई बीच में आया तो वह उसे भी मार डालेगा। जब आरोपी मौके से फरार हुआ, तब पड़ोसियों ने सर्वजीत कौर को तुरंत रावला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर रावला थाने के एसएचओ नवनीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को राउंडअप कर लिया। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
रावला थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि
प्रारम्भिक जांच में आरोपी ने अपनी चाची की हत्या आपसी पारिवारिक कलह के चलते कर दी। स्नस्रु और रूह्रक्च टीम आने के बाद घटनास्थल का मौका मुआयना किया जाएगा और मौके से घटनास्थल से नमूने उठाकर आगे की जांच शुरू की जाएगी। फिलहाल परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है और कार्रवाई जारी है।


