
डॉ गांधी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म,सीएमएचओं ने लगाया विराम





बीकानेर। एक ओर तो कोरोना संक्रमण को लेकर केन्द्र,राज्य सरकारें व जिला प्रशासन सतर्क रहने की हिदायतें दे रहा है और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान देने के लिये मना करते हुए अनावश्यक रूप से अपने घरों से नहीं निकलने की सलाह दे रहा है। वहीं दूसरी ओर शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एच के गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि डॉ गांधी पॉजिटिव है। शहर में चल रही अफवाहों के चलते डॉ गांधी के परिवारजन सकते में आ गये है। उनके पुत्र कमल गांधी ने खुलासा को बताया कि उनके पिता स्वस्थ है और होम क्वारेन्टाइन में है। उनको किसी प्रकार का कोई कोरोना नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर चल रही पॉजिटिव की खबर गलत है। कमल ने सभी शहरवासियों से उनके पिता के स्वास्थ्य के प्रति की जा रही चिंता पर आभार जताया है ।
सीएमएचओं ने अफवाहों पर लगाया विराम
उधर डॉ गांधी की पॉजिटिव होने की खबर की सच्चाई जानने के लिये खुलासा के पास इस तरह के फोन आएं तो खुलासा संवाददाता ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बात की। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि डॉ गांधी होम क्वारेन्टाईन है। उनका सैम्पल अभी तक नहीं लिया गया है। बुधवार को उनका सैम्पल लिया जाएगा। डॉ मीणा ने कहा कि वे एकदम स्वस्थ है। डॉ मीणा ने शहरवासियों से अपील की है कि कोरोना को लेकर किसी प्रकार की अफवाहों से आमजन बचें और सोशल मीडिया पर किसी तरह का दुष्प्रचार न करें।

