
व्यापार का झांसा देकर लाखों रुपए की युवक के साथ की धोखाधड़ी







व्यापार का झांसा देकर लाखों रुपए की युवक के साथ की धोखाधड़ी
बीकानेर। बिजनेस का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला मरुधर नगर पवनपुरी निवासी पंकज नंदा पुत्र घनश्याम ने धोबी तलाई निवासी साजिद खान व नेक मोहम्मद के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों द्वारा एकराय होकर उसको बिजनेस का झांसा देकर तीन लाख रुपए ले लिये तथा उसे माईनर कहकर न बिजनेस करवाया और न ही पैसे दिये। पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


