
कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में रहेगा बिजली का लॉकडाउन





बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 132द्मङ्क पूगल रोड सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु 20 मई को विद्युत आपूर्ति सुबह 08:30 बजे से सुबह 09-30 बजे तक बाधित रहेगी। एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हल्दी राग भुजिया फैक्ट्री नवलखा फैक्ट्री इमण्ड. एरिया बीछवाल, ट्रांसपोर्ट नगर रिको इण्ठ. एरिया नवलखा फेक्ट्री नत्थुसर बास, नया शहर थाना, माहेश्वरी भवन, विश्वकर्मा गेट, एमएम ग्राउण्ड के पीछे पुष्करणा स्टेडियम विवेकनाथ की बगेची, ईदगाहबारी के पीछे माहेश्वरी भवन, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट सर्वोदय बस्ती, पंडित धर्मकांटा, रेल्वे वर्क शॉप, रेल्वे हॉस्पिटल, गुरुद्वारा अंत्योदय नगर, हसन प्रसाद वाला डीटीआर जवाहर नगर एसबीबीजे बैंक, हरिजन बस्ती,एमएम ग्राउंड के पीछे, नथुसर बास बंगला नगर, पूगल रोड, सब्जी मण्डी चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बेस्ला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गादाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मूस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेती, सरकारी स्कूल के पास, वैलीयेन्ट स्कूल, बापू मार्केट सरकारी अस्पताल, ‘एमपी कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मण्डी, पूगल रोड ब्रिज एमपी कॉलोनी सेकटर 5, भीम नगर, रामपुरा बाई पास, रंगोली फेक्ट्री, काजरी फॉर्म हाउस, लालगढ़ स्टेशन, छत्ता फेक्ट्री एमपी कॉलोनी सेकटर 3 44. रामपुरा गली न. (1-20), कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडॉ का मौहल्ला,रेल्वे वर्क शॉप, गली न. 23 एमपी कॉलोनी सेक्टर 6.7,8.1.2, कानासर गांव बीकाजी इण्डस्ट्रीज रंगोली फेक्ट्री, आरसीडीएफ फेक्ट्री, काजरी सरकारी करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया के सामने सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबू बारी के अंदर, सेटेलाईट हास्पिटल ंइलाके में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 06:30 से सुबह 9:00 बजे तक
सेक्टर बी जवाहर नगर के पास, आशीर्वाद नर्सिंग होम के आस पास,
सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक
डयूनेक मोटर के सामने का एरिया, विज्ञानिक धर्म कांटा के आसपास, रंगा कॉलोनी और कल्ला पेट्रोल पंप के सामने का एरिया

