Gold Silver

खेत में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, कुत्तों ने नोचा, नहीं हुई पहचान

खेत में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, कुत्तों ने नोचा, नहीं हुई पहचान

खुलासा न्यूज़। हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव 13 एचएमएच में एक खेत से अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव को आवारा कुत्तों ने कई स्थानों से नोच डाला था, जिससे उसका चेहरा और शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। मृतक के पास मिले दो बैगों और कपड़ों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक स्थानीय नहीं, बल्कि बाहर से आया हुआ हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे खेत में काम करने गए एक मजदूर ने कुत्तों के झुंड को देखा। साथ ही कुछ कपड़े हवा में उड़ते नजर आए, जिससे उसे संदेह हुआ। जब वह पास पहुंचा तो देखा कि कुत्ते किसी शव को नोच रहे थे और मृतक के कपड़े फटे हुए थे। यह दृश्य देख मजदूर घबरा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही टाउन थाना के एएसआई दलीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी सुभाषचंद्र कच्छावा ने बताया कि शव के पास दो बैग मिले हैं जिनमें कुछ कपड़े रखे हुए हैं। इससे यह संदेह गहराया है कि मृतक किसी अन्य स्थान से यहां आया होगा। शव की स्थिति इतनी खराब है कि पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने आसपास के थानों और जिलों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही शव के साथ मिले कपड़ों और सामान की जांच कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि मृतक किस क्षेत्र का निवासी हो सकता है।

थानाधिकारी कच्छावा ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत किस कारण से हुई। प्रथम दृष्टया कोई हथियार या चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन शव की हालत के चलते कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।

Join Whatsapp 26