Gold Silver

26 मई तक ऐसा रहेगा मौसम, आईएमडी ने दे दी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट, मानसून को लेकर भी आई ये अपडेट

26 मई तक ऐसा रहेगा मौसम, आईएमडी ने दे दी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट, मानसून को लेकर भी आई ये अपडेट

जयपुर। मौसम विभाग का कहना है कि भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून तय समय से पहले केरल में दस्तक दे सकता है। ऐसे में मानसून के अगले 4-5 दिन में केरल पहुंचने की संभावना है। पहले मौसम विभाग ने बताया था की ये जून तक पहुंचेगा लेकिन अब मई के आखिर तक पहुंचने की संभावना जताई है। ऐसे में परिस्थितियां अनुकूल रही तो ये तेजी से आगे बढ़ेगा और जल्द ही राजस्थान भी पहुंच जाएगा। आज तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने, 21-22-23 मई को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर जिलों और आसपास के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री रहने व उदयपुर, कोटा जिलों और आसपास के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद तेज मेघ गर्जन, आंधी, हल्की-मध्यम बरसात का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसमी बदलाव का असर 26 मई तक रहने के आसार है।

Join Whatsapp 26