Gold Silver

बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बेकाबू होकर पलटी कार, युवक की मौत

बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बेकाबू होकर पलटी कार, युवक की मौत

छतरगढ़ कस्बे में उरमूल डेयरी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक सांवरलाल पुत्र रामेश्वरलाल जाट नापासरियां हाल छतरगढ़ का निवासी है। एसएचओ ने बताया कि युवक अपने गांव नापासरिया से कार में सवार होकर छतरगढ़ घरेलू काम के लिए आ रहा था। इस दौरान उरमूल डेयरी के पास सामने से आए अज्ञात वाहन की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जाकर क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने कार चालक को छतरगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बुधवार सुबह परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवा जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। मृतक युवक शादीशुदा था। इसका एक भाई जिले की लूणकरनसर अनाज मंडी में व्यापारी है। इस घटना की सूचना मिलने पर नापासरियां गांव में मातम छा गया है।

Join Whatsapp 26