Gold Silver

बीकानेर में इस जगह कचरे में लगी आग से ट्रांसफार्मर की सर्विस लाइन जली

बीकानेर में इस जगह कचरे में लगी आग से ट्रांसफार्मर की सर्विस लाइन जली
बीकानेर। व्यास कॉलोनी में मंगलवार को कचरे में लगी आग ने बड़ा संकट खड़ा कर दिया। आग की चपेट में आकर पास स्थित ट्रांसफार्मर की सर्विस लाइन जल गई, जिससे इलाके में कई घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। कॉलोनी के सरकारी क्वार्टरों के पास एक बाड़े में जमा कचरे में अचानक आग लग गई, जिसकी लपटें पास ही लगे बिजली ट्रांसफार्मर तक जा पहुंचीं। आग से ट्रांसफार्मर की सर्विस लाइन जल गई, जिससे इलाके के कई घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। गनीमत रही कि केवल सर्विस लाइन ही जली, ट्रांसफार्मर ने आग नहीं पकड़ी, वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था और आमजन को कई घंटों तक अंधेरे में रहना पड़ता। बीकेईएसएल की ओर से आमजन से अपील की गई है कि वे बिजली उपकरणों, ट्रांसफार्मरों या सर्विस लाइनों के आस-पास कचरा जमा न करें और न ही उसे जलाएं। इन स्थानों को साफ और सुरक्षित रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Join Whatsapp 26