नकबजनी की घटना का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, 17 लाख रुपए का माल किया बरामद

नकबजनी की घटना का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, 17 लाख रुपए का माल किया बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नकबजनी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही 17 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 18 मई को स्वरुप आदक पुत्र गोपाल आदक निवासी पश्चिम जगंलपाय कालीतला पुलिस थाना चण्डितला जिला हुगली पश्चिम बंगाल हाल किराए बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस प्रकार पेश की कि मैं सोने व चांदी की घड़ाई का कार्य करता हूं, मैने एक दूकान जालपा मार्केट सिटी कोतवाली के पीछे दूसरे फलोर पर किराये पर ले रखी है। जहां पर मैं व मेरे कारीगर दिनभर सोने व चांदी कि घड़ाई का कार्य करते है। मैं मेरा कारीगर जीसन समीर पूरे दिन दूकान में काम करने के बाद घर चले गये थे। 18 मई को सुबह 10:30 एएम पर हमेशा की भांति दूकान खोलने हेतु दूकान पर पहुंचा तो मैंने देखा मेरी दूकान के ताले टूटे हुए थे, फिर मैंने दूकान के अन्दर जाकर देखा तो लकड़ी की दराज भी टूटी हुई थी, जिसमें आभूषण बनाने हेतू रखा सोना गायब था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्री के समय मेरी दूकान के ताले तोड कर लगभग 175 ग्राम सोना चोरी कर ले गया। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तफतीश बाबूलाल सउनि के सुपुर्द की गई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर सौरभ तिवाड़ी व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के सुपरवीजन में तथा थानाधिकारी कोतवाली जसवीर कुमार उनि के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करते हुए 24 घंटे मे वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी समीर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से करीब 17 लाख रूपये का माल बरामद किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |