Gold Silver

जानिए आप किस रास्ते से होकर पहुंच सकेंगे पीएम सभा में, प्रत्येक क्षेत्र के लिए मार्ग निर्धारित

बीकानेर। 22 मई को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का जिला बीकानेर के देशनोक में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनिर्विकसित रेल्वे स्टेशन का उद्घाटन व विकास कार्यों का लोकापर्ण कार्यक्रम तथा ग्राम पलाना में आमसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश एवं राज्य के मन्त्रीगण, सांसद, विधायक, पार्टी कार्यकर्ता व काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम स्थल देशनोक तथा आम सभास्थल पलाना में शामिल होने हेतु आने वाले वाहनों के लिए पृथक-पृथक मार्ग से आवागमन रहेगा। समुचित व सुगम यातायात व्यवस्था हेतु देशनोक व पलाना मार्ग पर बस व भारी वाहनों का डायवर्जन किया जायेगा।

प्रधानमन्त्री भारत सरकार के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले आगन्तुकों के लिए निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किये गये है-

– गंगानगर रोड़ से पलाना सभा स्थल में आने वाले वाहनों के लिए रूट- बीकानेर- उदयरामसर-पलाना- सभा स्थल

– नागौर-नोखा की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट: नोखा भामटसर जांगलू-पिथरासर बरसिंहसर-पलाना सभा स्थल

– जोधपुर की तरफ से भारतमाला सड़क से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट किसनासर इन्टरसेक्शन एक्सप्रेश वे (भारतमाला) से जांगलू-पिथरासर-बरसिंहसर-पलाना सभा स्थल

– हनुमानगढ की तरफ से भारतमाला सड़क से समा में आने वाले वाहनों के लिए रूट-रासीसर इन्टरसेक्शन-भामटसर जांगलू-पिथरासर-बरसिंहसर-पलाना सभा स्थल

– जयपुर-सीकर रतनगढ़ व सरदारशहर की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट-नौरंगदेसर इन्टरसेक्शन, भारतमाला सडक रासीसर इन्टरसेक्शन मामटसर जांगलू पिथरासर-बरसिंहसर-पलाना सभा स्थल

– बीदासर-सालासर सुजानगढ की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट जसरासर-साधासर कुचोर आधूणी-नापासर उदयरामसर पलाना सभा स्थल

– कोलायत जयसिंहदेसर मगरा की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट- पिथरासर-बरसिंहसर-पलाना सभा स्थल

– पांचू की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट पांचू किशनासर जांगलू पिचरासर-बरसिंहसर-पलाना सभा स्थल

– नोखा से बीकानेर व बीकानेर से नोखा आने व जाने वाले यात्री वाहनों/बसों से अपील है कि रासीसर इन्टरसेक्शन व नौरंगदेसर इन्टरसेक्शन भारत माला का उपयोग करते हुए नोखा-बीकानेर आवागमन करे।

सभास्थल हेतु वाहन पार्किंग व्यवस्था
प्रधानमंत्री की सभा स्थल पलाना में आने वाले आमजन के वाहनों के लिए पार्किंग कार्यक्रम स्थल के पास गांव पलाना में श्रीराम फूड मेगा पार्क में होगी श्रीराम फूड मेगा पार्क में पार्किंग हेतु 08 ब्लॉक बनाये गये है कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले आगन्तुक अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग/ खड़ा कर सभा में शामिल होवें।

– इसके अतिरिक्त आमजन के लिए उक्त कार्यक्रम दिनांक 22.05.2025 को एनएच 62 (नागौर-बीकानेर) पर रासीसर से पलाना के बीच यातायात पूर्णत: बन्द रहेगा (नो व्हीकल जोन)। अत: आमजन से अपील की जाती है कि दिनांक 22.05.2025 को इस रूट का उपयोग न करे वैकल्पिक मार्गों (रूट) का उपयोग करें।

– प्रधानमन्त्री के कार्यक्रमों के दौरान जैसलमेर रोड पर गांधी प्याउ, खाजुवाला रोड पर शोभासर चौराहा, श्रीगंगानगर रोड पर बीछवाल बाईपास एवं जयपुर रोड़ पर जयपुर बाईपास चौराहा एवं नौरंगदेशर से शहर बीकानेर के मार्ग एवं बीकानेर से नोखा के मार्ग पर दिनांक 22.05.2025 को प्रात: 05 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतय बन्द रहेगा

जिला बीकानेर पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील कि है कि देशनोक व पलाना जिला बीकानेर में आयोजित प्रधान मन्त्री के कार्यक्रम में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु दिनांक 22.05.2025 के परिवर्तित (डायवर्जन) किये गये मार्ग से अपने गन्तव्य हेतु प्रस्थान करें।

Join Whatsapp 26