Gold Silver

नशीली टेबलेट के साथ 3 तस्कर को पुलिस ने पकड़ा

नशीली टेबलेट के साथ 3 तस्कर को पुलिस ने पकड़ा
बीकानेर। जिले में लगातार नशे का कारोबार फलतफूलता जा रहा है। इसको रोकने क ेलिए बीकानेर आईजी ने सभी थानाधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे है। इसी क्रम में खाजूवाल के पूगल पुलिस ने नशीली गोलियों की खेप को पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूगल पुलिस ने धोधा तिराहे पर नाकाबंदी कर जांच पड़ताल कर रहे थे तभी इन्द्रराज मेघवाल, नरेन्द्र सिंह राजपूत, उस्माली अली बाइक पर आ रहे थे। जब उनसे पूछताछ की तथा तलाशी ली तो उनके कब्जे से 4380 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद की। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया और उनके पूछताछ कर रही है। यह जानकारी पूगल थानाधिकारी पवन सिंह तंवर ने दी।

Join Whatsapp 26