राजस्थान में मिले 250 नए कोरोना पॉजिटिव, इन दो जिलों में हुआ कोरोना विस्फोट

राजस्थान में मिले 250 नए कोरोना पॉजिटिव, इन दो जिलों में हुआ कोरोना विस्फोट

जयपुर। राजस्थान में कोरोना का विस्फोट जारी है। प्रदेश में मंगलवार दोपहर तक 250 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5757 पहुंच गई। सबसे ज्यादा मरीज डूंगरपुर और पाली जिले में सामने आए हैं। डूंगरपुर 70 और पाली में 69 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। नागौर में कोरोना से एक मौत भी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार डूंगरपुर में 70, अजमेर में 1, अलवर में 1, बाड़मेर में 17, बीकानेर में 3, चूरू में 1, दौसा में 1, धौलपुर 1, जयपुर में 17, झालावाड़ में 1, झुंझुनूं में 2, जोधपुर में 11, कोटा में 5, नागौर में 16, पाली में 69, प्रतापगढ़ में 2, सीकर में 2, सिरोही में 12, टोंक में 5 व उदयपुर में 13 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। उधर प्रवासियों में अब तक 409 पॉजिटिव आ चुके हैं।

डूंगरपुर और पाली में मिले प्रवासी लोग संक्रमित
डूंगरपुर जिले में प्रवासी लोगों का संक्रमित मिलने का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज दोपहर तक आई रिपोर्ट में सबसे अधिक डूंगरपुर जिले में 70 नए कोरोना संक्रमित मिले। जिले में पॉजटिव मरीजों की संख्या 194 हो गई। इसके अलावा पाली में मिले 69 संक्रमित मरीज सामने आए है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 201 हो गई।

जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग अलर्ट
पाली जिले में मंगलवार को 69 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। सरकार की जारी गाइड लाइन के अनुसार पाली जिला रेड जोन में आ गया है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव इलाकों के रास्तों को सील कर दिया है।

प्रदेश के किस जिले में कितने मरीज
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 257, अलवर में 36, बांसवाडा में 72, बारां में 4, बाडमेर में 50, भरतपुर में 129, भीलवाडा में 80, बीकानेर में 56, चित्तौडगढ में 159, चुरू में 47, दौसा 39, धौलपुर में 28, डूंगरपुर में 194, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1640, जैसलमेर में 59, जालोर में 97, झालावाड 50, झुंझुनू में 60, जोधपुर में 1082, करौली में 10, कोटा में 331, नागौर में 190, पाली मे 201, प्रतापगढ में 7, राजसमंद 53, सवाई माधोपुर में 17, सिरोही 60, सीकर मे 47, टोंक में 154, उदयपुर में 414 संक्रमित मरीज सामने आए है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |