पिकअप में लगी आग से मचा हड़कंप, गांव की कई बाड़ व झोपड़े खाक, बछड़ी की दर्दनाक मौत

पिकअप में लगी आग से मचा हड़कंप, गांव की कई बाड़ व झोपड़े खाक, बछड़ी की दर्दनाक मौत

पिकअप में लगी आग से मचा हड़कंप, गांव की कई बाड़ व झोपड़े खाक, बछड़ी की दर्दनाक मौत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पांचू कस्बे में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब सरकने से भरी पिकअप गाड़ी में अचानक आग लग गई। यह हादसा गांव के कुम्हारों के मोहल्ले में हुआ। चालक ने आग लगी पिकअप को गांव से बाहर ले जाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा के चलते आग ने कई घरों की बाड़, पशुओं की छांद और एक झोपड़े को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में एक बछड़ी की जिंदा जलने से मौत हो गई और घरेलू सामान भी राख हो गया।

गाड़ी में आग लगते ही चालक ने स्थिति को संभालने के लिए जलती हुई पिकअप को मोहल्ले से निकालने की कोशिश की और करीब 1.5 किमी दूर सेंगाल धोरा सड़क मार्ग तक लेकर गया, जहां गाड़ी को छोड़कर जान बचाई। मगर तब तक आग ने कई घरों की बाड़ को जला दिया और अमरुराम कुम्हार के घर की छांद में बंधी बछड़ी की जान चली गई।

घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया, लोग इधर-उधर भागने लगे। मदनलाल नाई, शिव महाराज और अन्य कई ग्रामीणों के घरों की बाड़ में आग लग गई। गांववालों ने पानी के टैंकर मंगवाए और मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पांचू थाने के एएसआई संतोषनाथ, हेड कांस्टेबल गंगाराम, रामनिवास और पटवारी अम्बालाल मीणा पहुंचे।

कुछ देर बाद नोखा से दमकल पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि तब तक पिकअप पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी और आसपास की झाड़ियां भी जल गई थीं। पुलिस के अनुसार, पिकअप में झुंझुनूं जिले के महेश मीणा और अंकित सैनी सवार थे, जो क्षेत्र में सरकने बेचने का काम करते हैं। घटना की जांच की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |