Gold Silver

नगर निगम कार्मिक और वाहन चालकों से पहले की धक्कामुक्की, फिर भाई और भतीजे के साथ मारपीट

नगर निगम कार्मिक और वाहन चालकों से पहले की धक्कामुक्की, फिर भाई और भतीजे के साथ मारपीट

बीकानेर। नगर निगम के सफाईकर्मी और जेसीबी-डंपर चालकों से मारपीट का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। गंगाशहर में वाल्मिकी बस्ती निवासी नगर निगम में जमादार सफाईकर्मी ब्रह्मानंद राय की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी ड्यूटी वार्ड नंबर 77 में है। शाम को 4.45 बजे वह सफाई कार्य के लिए जेसीबी ड्राइवर मोहनलाल वाल्मिकी और डंपर ड्राइवर केशरीचंद वाल्मिकी के साथ कचरा उठाने रोशनी चौराहे से बड़ी गुवाड़ में सामुदायिक भवन जा रहा था। रास्ते में महेश कुमार मोची के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। उसने बल्लियां लगा रखी थी जिससे जेसीबी और डंपर निकलना मुश्किल था। उसे हटाने के लिए कहा तो वह धक्कामुक्की और गाली-गलौज करने लगा। उसने अपने भाई और भतीजे सन्नी के साथ मिलकर मिलकर मारपीट की। मामले की जांच एएसआई जिलेसिंह को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26