[t4b-ticker]

एमजीएसयू की परीक्षा स्थगित करने की उठने लगी मांग

बीकानेर। बेसिक पी जी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष छात्रनेता दिनेश ओझा व डूंगर महाविद्यालय से छात्र संघ चुनाव लडऩे वाले राजेश गोदारा ने मा. राज्यपाल महोदय व राजस्थान सरकार उच्च शिक्षा के सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर व ई मेल भेजकर छात्र – छात्राओं की बात पर ध्यान आकृर्षित करवाते हुए बताया कि एमजीएसयू विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को कोरोना की विकट परिस्थिती में स्थगित ही रखना चाहिये। छात्रनेता ओझा ने कहा कि सवाल सिर्फ परीक्षा का नहीं है परीक्षा अवधि में शहरी व ग्रामीण छात्र-छात्राओं के रहने के लिये छात्रावास, किराये के कमरों, आने जाने के लिये साधन, संसाधन, भोजन की भी आवश्यकता होगी और यह सब अभी सम्भव नहीं है। बाकी राज्य सरकार व एमजीएसयू प्रशासन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेवें बीकानेर कोरोना महामहारी से अछूता नही है वापिस रेडजोन श्रेणी में शामिल हो गया है जो चिंता का विषय है इसलिए एक बार पुन: विचार कर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के लिए उचित निर्णय लेकर मानसिक तनाव दूर कर उन्हें निश्चिंत करें।

Join Whatsapp