Gold Silver

सेठिया भवन के अध्यक्ष के साथ मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

 

सेठिया भवन के अध्यक्ष के साथ मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी
बीकानेर। सेठिया भवन के अध्यक्ष के साथ मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटरा 16 मई को नोखा जैन चौक स्थित सेठिया भवन की है। इस संबंध में अध्यक्ष सुंदरलाल बोथरा ने चेतन प्रकाश सेठिया, ऋतिक सेठिया, ईश्वरचंद बैद, दुलीचंद चोरडिय़ा, रोनक बैद व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सुंदरलाल बोथरा ने रिपोर्ट में बताया कि वह सेठिया भवन का अध्यक्ष है। आरोपियों ने भवन में घुसकर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपियों ने भवन पर कब्जा करने की नियत से उस पर हमला किया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया, जिसकी जांच थानाधिकारी अमित कुमार कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26