Gold Silver

सरपंच के नाम का बना डाला फर्जी लेटर हैड, किया गलत उपयोग

सरपंच के नाम का बना डाला फर्जी लेटर हैड, किया गलत उपयोग
बीकानेर। सरपंच के नाम का फर्जी लेटर हैड बनाकर उसका गलत उपयोग करने का मामला गजनेर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला रणधीसर सरपंच नखतसिंह ने नोखा दैया निवासी प्रमे सिंह पाऊ, सांवत सिंह, कुलदीप व तीन-चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया है। सरपंच का आरोप है कि वर्तमान में वह ग्राम पंचायत रणधीसर का सरपंच है, ग्राम पंचाय तमें दैया गांव भी शामिल है। आरोपियों ने एकराय होकर आपसी मिलीभगत कर सरपंच के लेटर हैड जैसा फर्जी और कूटरचित लेटर हैड बना लिया, जिसका गलत उपयोग कर रहे हैं। पुलिस ने सरपंच की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई विरेन्द्र सिंह कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26