Gold Silver

शहर के इस इलाके में पुलिस ने सट्टेबाज को पुलिस ने दबोचा, लैपटॉप-मोबाइल और नकद बरामद

शहर के इस इलाके में पुलिस ने सट्टेबाज को पुलिस ने दबोचा, लैपटॉप-मोबाइल और नकद बरामद
बीकानेर। आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। नयाशहर थाना क्षेत्र की एमडीवी कॉलोनी में पुलिस ने दबिश देकर एक बुकी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और नकद राशि बरामद की है।यह कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और एसएसपी सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में की गई। आरोपी लंबे समय से ऑनलाइन माध्यम से आईपीएल मैचों पर सट्टा चला रहा था।पुलिस का कहना है कि आरोपी से बरामद उपकरणों की जांच की जा रही है, जिससे सट्टे के नेटवर्क से जुड़ी अन्य जानकारियां मिलने की संभावना है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र में चोरों की सक्रियता के कारण लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है। मोमासर निवासी 35 वर्षीय बजरंगलाल पुत्र भंवराराम जाट ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि मोमासर-लाछड़सर सडक़ मार्ग पर स्थित 132 केवी जीएसएस के पास से 14 मई की दोपहर 1 बजे उसके भाई बीरबल की मोटरसाइकिल व उसमें लगा टूल बॉक्स करीब 45 हजार रूपयों के सामान सहित अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामस्वरूप को दी है।

Join Whatsapp 26