Gold Silver

चोरों के हौसले बुलंद,घर के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

चोरों के हौसले बुलंद,घर के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के पुरानी गिन्नाणी इलाके में 14 मई को देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। थाना क्षेत्र के पुरानी गिन्नाणी स्थित माता जी मंदिर के पास एक घर के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी को अज्ञात चोर कुछ ही सेकंड में चुरा ले गए। यह पूरी वारदात पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक बड़े इत्मीनान से गाड़ी का गेट खोलता है, उसे स्टार्ट करता है और मौके से फरार हो जाता है। गाड़ी मालिक नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके घर में शादी समारोह चल रहा है। इसी दौरान देर रात करीब दो बजे दो अज्ञात युवक लाल एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पर इलाके की रेकी करते नजर आए। कुछ ही देर में वे पिकअप गाड़ी चुराकर फरार हो गए।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना सामने आ चुकी है, जिसमें घर के बाहर खड़ी पिकअप को चोर चुरा ले गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस की गश्त नहीं होने से चोर बेखौफ हो गए हैं।इस संबंध में पीडि़त द्वारा सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Join Whatsapp 26