
लाखों की नौकरी छोड़ अश्लील वीडियो बनाने में जुटी थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, लिव-इन पार्टनर कर रहा था मदद






लाखों की नौकरी छोड़ अश्लील वीडियो बनाने में जुटी थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, लिव-इन पार्टनर कर रहा था मदद
जयपुर । जैसलमेर में कार के भीतर वृद्ध के साथ गंदी हरकत करने वाली लड़की को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह लड़की कोई आम लड़की नहीं थी, बल्कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी, जिसने नोएडा के एक प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की थी, बाद में अपने लिव-पार्टनर के साथ मिलकर अश्लील वीडियो बनाने और उसे विदेशी साइटों पर बेचने का काम शुरू कर दिया। दरअसल, इस पूरे मामले का खुलासा तब होता है, जब जैसलमेर के भीतर एक युवती का वृद्ध के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल होता है। लेकिन यह कहानी इसके बहुत पहले शुरू हो चुकी थी। पुलिस की गिरफ्त में आए कपल एक ही कंपनी में काम करते थे, जहां इनकी मुलाकात होती है और कहानी थाईलैंड-सिंगापुर होते हुए जैसलमेर तक पहुंचती है। युवती जब कॉलेज में पढ़ रही होती है, तभी उसका दिल्ली की एक कंपनी में 20 लाख से अधिक के पैकेज पर प्लेसमेंट हो जाता है। जब युवती कंपनी में काम करने पहुंचती है तो वहां पर एक युवक से पहचान बनती है और दोनों लिव-इन में रहने लगते हैं। इस दौरान ही दोनों अश्लील वीडियो बनाने और उसे विदेशी साइटों पर बेचने का प्लान बनाया। शुरुआत में दोनों अपना ही अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करते थे और इंटरनेट पर अपलोड करके पैसा कमाते थे। लेकिन इससे उनको खास पैसा नहीं मिल रहा था, दोनों की चाहत एक लग्जरी जीवन जीने और ऐश-ओ-आराम की थी। ऐसे में दोनों ने सिंगापुर और थाईलैंड में जाकर वीडियो रिकॉर्ड करने का प्लान बनाया। इस दौरान थाईलैंड में युवती किसी लड़के को छेड़ती है, जिसका वीडियो उसका लिव-इन पार्टनर बना लेता है और इंटरनेट पर डालता है। इस वीडियो से कुछ दिन में ही उसकी लाखों की कमाई हो जाती है, ऐसे में उन्होंने इसी तरह के वीडियो बनाने का पूरा प्लान बनाया और इसी धंधे में उतर गए।


