
राजस्थान बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, खत्म होने वाला है लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार






राजस्थान बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, खत्म होने वाला है लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार
खुलासा न्यूज़। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे कब जारी होंगे, इस सवाल का जवाब स्टूडेंट्स जानना चाहते हैं. इसी बीच आरबीएसई की तरफ सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है, एक्स पर आरबीएसई ने कहा है कि 12वीं बोर्ड रिजल्ट को लेकर जल्द समिति की बैठक की जाएगी. बैठक में परिणाम घोषित करने की तारीख के बारे में फैसला लिया जाएगा. यानी जल्द ही परिणाम अब जारी किया जाएगा. अलग-अलग स्टेट बोर्ड ने परिणामों की घोषणा कर दी है. ऐसे में राजस्थान बोर्ड के स्टूडेंट्स रिजल्ट को लेकर अपडेट जानना चाहते हैं. 10वीं से पहले 12वीं के परिणाम जारी होंगे. वहीं रुझानों से अगर अनुमान लगाया जाए तो एक- दो दिनों में परिणाम की तारीखों को घोषणा हो सकती है. 25 मई तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है.
पिछले साल का इतना रहा रिजल्ट
हालांकि रिजल्ट की डेट जारी होने से पहले घोषित कर दी जाएगी. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें. पिछले साल आरबीएसई की बोर्ड का रिजल्ट काफी अच्छा रहा था. आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा था. टोटल 94 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे.
इस साल इतने बच्चे हुए हैं शामिल
इस साल राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुल 19,39,645 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.10वीं के लिए 10,62,341 और 12वीं के लिए 8,66,270 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं. इसके बाद बोर्ड रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा.


