
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज आएंगे बीकानेर, ये रहेगा कार्यक्रम






मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज आएंगे बीकानेर, ये रहेगा कार्यक्रम
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को बीकानेर आएंगे। वे 22 मई को देशनोक में रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शिरकत करने के सिलसिले में जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर 12:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर दोपहर 1 बज कर 10 मिनट पर नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 1:35 बजे पर रिद्धि सिद्धि भवन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर शाम चार बजे पलाना गांव में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पांच बज कर दस मिनट पर देशनोक के करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। वहीं तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। यहां से शाम छह बज कर 30 मिनट पर रवाना होकर शाम सात बज कर 15 मिनट पर नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे । यहां से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।


