राजस्थान में 17 व 18 मई को इन जिलों में होगी बारिश, मिलेगी राहत

राजस्थान में 17 व 18 मई को इन जिलों में होगी बारिश, मिलेगी राहत

राजस्थान में 17 व 18 मई को इन जिलों में होगी बारिश, मिलेगी राहत

जयपुर। मई के महीने में इस बार तेज गर्मी के बीच आंधी और बारिश का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के 10 जिलों में कल आंधी और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ शामिल हैं। इन क्षेत्रों में तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि जयपुर सहित 23 जिलों में फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी के चलते आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं आज प्रदेश में किसी भी जिलें में आंधी व बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। आज सभी जिलों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। बीकानेर और श्रीगंगानगर में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। दोपहर के समय घर से बाहर निकलने पर सावधानी बरतने की अपील की गई है। वहीं रविवार को भी सात जिलों में आंधी—बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जिसके चलते लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। इससे पहले गुरुवार को श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, बाड़मेर और जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में 45.8 डिग्री तापमान के साथ इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। बीकानेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री, चूरू में 44.1, जैसलमेर में 44.9, बाड़मेर में 44.2, कोटा में 42.6, जोधपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |