Gold Silver

साइबर ठगों ने रिटायर्ड इंजीनियर को लगाई इतने करोड़ की चपत, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर तुड़वाई एफडी

साइबर ठगों ने रिटायर्ड इंजीनियर को लगाई इतने करोड़ की चपत, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर तुड़वाई एफडी

हनुमानगढ़ में साइबर अपराधियों ने एक रिटायर्ड इंजीनियर से डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ओमप्रकाश माकड़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। 10 मई को उन्हें एक अज्ञात वॉट्सऐप नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने का इंस्पेक्टर विजय खन्ना बताया। उसने कहा कि ओमप्रकाश का फोन दो दिन में बंद होने वाला है। एक फर्जी कंपनी के साथ उनका लेन-देन होने की बात बताई। साथ ही कहा कि ईडी ने उस कंपनी के 500 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। आरोपियों ने ओमप्रकाश को गिरफ्तारी का फर्जी नोटिस भेजा। उन्हें सीबीआई मुंबई के डीसीपी नीरज कुमार के नाम से भी कॉल आती रहीं। कुल 40-50 कॉल्स की गईं, जिनमें कुछ इंटरनेशनल नंबर भी शामिल थे।

ठगों ने ओमप्रकाश से उनकी एफडी के बारे में जानकारी ली। फिर गिरफ्तारी का भय दिखाकर तीन अलग-अलग बैंकों की एफडी तुड़वा ली। पीड़ित ने 69.50 लाख, 27.50 लाख और 50.50 लाख रुपए की एफडी तोड़कर आरोपियों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। कुल 1 करोड़ 47 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई। एसपी के आदेश पर साइबर पुलिस थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में साइबर पुलिस पीड़ित से संपर्क कर मामले की तह तक जाने में जुटा है। वहीं, साइबर एक्सपर्ट भी इस पूरे मामले में जांच करने में जुटे हुए है।

Join Whatsapp 26