Gold Silver

उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मी ‘कांस्टेबल ऑफ दी मंथ’ के अवार्ड से सम्मानित

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर ने उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को ”कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’ के अवार्ड से सम्मानित किया।
क्यूआरटी ग्रामीण के बनवारी लाल कानि. 1227 द्वारा पुलिस थाना नोखा में अज्ञात आरोपी द्वारा रात्रि में नाबालिग बच्ची उम्र 11 साल का ढाणी से व्यपहरण कर बलात्कार किया उक्त अज्ञात आरोपी को कानि द्वारा आसूचना के आधार पर पहचान कर गिरफ्तार करवाने में विशेष योगदान रहा।
साईबर सैल बीकानेर के श्रीराम कानि. 905 द्वारा पुलिस थाना जेएनवीसी के प्रकरण संख्या 149/25 में लक्ष्मी नाम की महिला की हत्या के आरोपीगणों जयपाल व अरविंद को गिरफ्तार करवाने में तथा पुलिस थाना बीछवाल में लूट प्रकरण संख्या 106/25 में मुख्य आरोपी 20-20 हजार रूप्ये के ईनामी अपराधी चांदसिंह व सहयोगी अंशूल उर्फ मोंटी को पालगढ महाराष्ट्र से गिरफतार करने में विशेष योगदान दिया तथा प्रकरण संख्या 187/24 पीएस बीछवाल में 10 हजार रुपए के आरोपी भगवानाराम को गिरफतार करवाने में विशेष योगदान रहा।
यातायात पुलिस के रामनिवास कानि. 1593 द्वारा कार्यालय में पदस्थापित रहकर चालानों के निस्तारण में विशेष योगदान रहा तथा वीआईपी आगमन के दौरान शहर बीकानेर में यातायात व्यवस्था ड्यूटी सुनियोजित तरीके से संधारित की तथा कार्यालय में रिकार्ड संधारण में अच्छा कार्य किया ।

Join Whatsapp 26