Gold Silver

बीकानेर: बोलेरो कैंपर की टक्कर से घायल युवक की मौत, मामला दर्ज

बीकानेर: बोलेरो कैंपर की टक्कर से घायल युवक की मौत, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के साधासर रोड पर 13 मई को हुए एक सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई मघानाथ पुत्र रणनाथ सिद्ध, निवासी साधासर ने जसरासर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार, बोलेरो कैंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके भाई को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और अब बोलेरो कैंपर चालक की तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp 26