Gold Silver

बीकानेर: अज्ञात वाहन व कार की टक्कर में एक युवक की मौत

बीकानेर: अज्ञात वाहन व कार की टक्कर में एक युवक की मौत

बीकानेर। देसलसर के पास बुधवार को अज्ञात वाहन व कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नोखा के राजकीय जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। एएसआई ओमप्रकाश यादव ने बताया कि दो वाहनों की टक्कर में माडिया निवासी मनोज (24) पुत्र उमाराम मेघवाल की मौत हो गई। उसके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं, हादसे में मोहनपुरा निवासी महेंद्र पुत्र भगवानाराम मेघवाल, जेगला हाल नोखा निवासी भवानीशंकर पुत्र सोहनराम मेघवाल और महेंद्र घायल हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू कराया। हादसे में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

Join Whatsapp 26