
ब्रेकिंग: राजस्थान में एक दिन में आए 305 केस, सात कोरोना पॉजिटिव की मौत, जानिए जिलेवार अपडेट





खुलासा न्यूज़, जयपुर। प्रदेश में कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृदिृध हो रही है। पांच दिन से लगातार प्रदेश में हर रोज 200 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। सोमवार को छठवें दिन 305 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। प्रदेश में सात मौत भी दर्ज की गई। उदयपुर में कोरोना से पहली मौत हुई है। कुछ दिनों पूर्व तक कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज उदयपुर में सामने आ रहे थे। उसके बाद कोटा में एक साथ काफी मरीज सामने आए। दो दिन से जयपुर में कोरोना का कहर मचा हुआ था वहीं आज डूंगरपुर को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है। प्रदेश में दूसरे राज्यों से प्रवासियों के आने के बाद मौत का आंकड़ा एकदम बढ़ा है। अब तक 656 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव आ चुका है।
भीलवाड़ा में मरीजों के संख्या कम हो गई थी, लेकिन सोमवार को एक दम से वहां भी काफी संख्या में नए पॉजिटिव सामने आए हैं। भीलवाड़ा में एक साथ 25 कोरोना के नए मरीज आने से हडकंप मच गया है। इसी के साथ भीलवाड़ा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 80 हो गई है। पूर्व में कोरोना से भीलवाड़ा में दो मौत भी हो चुकी है।
यहां मिले पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार डूंगरपुर में 64, भीलवाड़ा में 25, जयपुर में 47, अजमेर में 1, बांसवाड़ा में 4, बाड़मेंर में 11, भरतपुर में 6, बीकानेर में 6, चित्तौडग़ढ़ में 5, दौसा में 5, धौलपुर में 3, जैसलमेर 12, जालौर 25, झुंझुनूं में 2, जोधपुर 35, कोटा में 2, नागौर में 2, पाली में 4, राजसमंद में 10, सीकर में 6, सिरोही 6, टोंक में 2 तथा उदयपुर में कोरोना के 21 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा एक बीएसएफ के जवान में भी कोरोना पॉजिटिव आया है।
यहां हुई मौत
जानकारी के अनुसार जयपुर में 2, जालोर में 1, नागौर में 1, कोटा में 1, उदयपुर में 1, पाली में 1 मौत दर्ज की गई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से कुल 138 मौत अब तक हो चुकी है।
ओरेंज से रेड जोन में आ गया बाड़मेर
काफी समय तक ओरेंज जोन में बना रहा बाड़मेर 24 घंटे में 13 पॉजिटिव केस आने के बाद रेज जोन में आ गया है। बाड़मेर जिले में रविवार तक 23 केस सामने आए थे। वहीं सोमवार को अब तक का सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आने पर जिला अब रेड जोन की श्रेणी में आ गया है। बाड़मेर जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह अलग-अलग गांवों में 12 केस आए तो शाम होते-होते बाड़मेर शहर में मुंबई से लौटा एक युवक पॉजिटिव निकला। पिछले पांच दिनों से रोजाना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिससे आंकड़ा बढ़कर अब 34 पर पहुंच गया है। जिले में 25 से अधिक पॉजिटिव केस होने पर रेड जोन की श्रेणी में माना गया है। ऐसे में बाड़मेर में अब 34 कोरोना केस आ चुके हैं।
दूसरे दिन भी 10 कोरोना पॉजिटिव आए सामन
राजसमंद जिले में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी दस नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसमें राजसमंद ब्लॉक के आरवाड़ा से पांच मरीज, एक समीचा से तथा चार नाथद्वारा ब्लॉक के हैं। नए मामलों के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या अब 53 हो गई है।

