बीकानेर: अब अंडरग्राउंड वाले बाजार पर निगम की नजर, इतने मार्केट का हुआ अचानक सर्वे

बीकानेर: अब अंडरग्राउंड वाले बाजार पर निगम की नजर, इतने मार्केट का हुआ अचानक सर्वे

बीकानेर: अब अंडरग्राउंड वाले बाजार पर निगम की नजर, इतने मार्केट का हुआ अचानक सर्वे

बीकानेर के मदान मार्केट हादसे के बाद नगर निगम ने तंग गलियों में बने मार्केट का सर्वे शुरू कर दिया है। पहले दिन बीस दुकानदारों को नोटिस देकर सात दिन में जवाब मांगा गया है कि उनकी दुकान में सुरक्षा के क्या उपाय है। दुकानों में अंडरग्राउंड बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति भी मांगी गई है। मौके पर अधिकांश दुकानदार किसी तरह की स्वीकृति नहीं दिखा सके। नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा ने बुधवार को बीकानेर के गुरुनानक मार्केट, सुखलेचा कटला और लाभूजी कटला में बेसमेंट का सर्वे किया। खुद उपायुक्त ने इन दुकानों में घुसकर देखा कि कितने आकार की दुकान है और कितना निर्माण किया गया हे। इस दौरान अधिकांश दुकानों के अंदर अंडर ग्राउंड बने मिले। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति नहीं है। लाभूजी कटला में ही कई दुकानों में सर्वे के दौरान अवैध निर्माण मिले। सुखलेचा और गुरुनानक मार्केट में भी कमियां पाई गई है। लाभूजी कटला में तो दुकानो की छत ही लकड़ी की बनी हुई है। इन दुकानों में ठूंस-ठूंस कर कपड़े भरे हुए हैं। अगर हादसा होता है तो किसी को बचने की जगह नहीं मिलेगी। कपड़े वैसे ही तेजी से आग पकड़ते हैं। आग से बचने के लिए कोई उपकरण भी यहां नजर नहीं आया। कुछ दुकानों पर अग्निशमन उपकरण नजर आए लेकिन इनकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। नगर निगम उपायुक्त मयंक मनीष ने कहा है कि जिन दुकानों को नोटिस दिया गया है, उन्होंने समय रहते सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए और संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इन दुकानों को सीज किया जाएगा। अवैध दुकानों ओर मार्केट का सर्वे भी किया जाएगा। स्वास्थ्य निरीक्षकों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने अपने क्षेत्र की रिपोर्ट दें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |