बीकानेर पुलिस ने एक ईनामी सहित 84 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस ने एक ईनामी सहित 84 आरोपियों को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर पुलिस द्वारा ओमप्रकाश, महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर के निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर कावेन्द्रसिंह सागर के पर्यवेक्षण में एवं सौरभ तिवाड़ी, अति. पुलिस अधीक्षक, शहर, बीकानेर व कैलाशसिंह, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में जिला बीकानेर में संगठित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया।
जिसमें 333 पुलिस बल की 74 टीमों द्वारा 422 स्थानों पर दबिश व चैकिंग की गई। जिसमें 34 स्थाई वारण्टी/उद्घोषित अपराधी/299 दप्रसं., 01 ईनामी अपराधी गिरफ्तार किये। इस तरह कुल 84 अपराधियों को गिरफतार किया गया है। धारा 170 बीएनएसएस के तहत 23 को गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना हदां
विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत गठित टीम द्वारा गांव दासोङी मे दबिश देकर पुलिस थाना एसओजी राजस्थावन जयपुर में वांछित आरोपी अर्जुनदान दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएसध्एसओजी बीकानेर को सुपुर्द किया गया ।

पुलिस थाना कोलायत
धोखाधडी के अभियोग में आरोपी सोमराज को फलोदी से दस्त याब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया जाकर पेश न्या.यालय कर जैसी करवाया गया ।

पुलिस थाना बीछवाल
विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत अलग.अलग टीमों का गठन कर अलग.अलग 15 जगह दबिश दी जाकर एक आरोपी को आम्र्स एक्ट में गिरफतार कर प्रकरण दर्ज व पांच गिरफतारी वारण्टियों को गिरफतार कर पेश अदालत किये गये तथा 01अन्य को वांछित प्रकरण में गिरफतार किया गया ।

पुलिस थाना कोटगेट
आईटी एक्ट मे वांछित रामनिवास को गिरफ्तार किया गया । वांछित स्थाई वारण्टी मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना मुक्तामप्रसाद नगर
एनडीपीएस एक्टग मे आरोपी से 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्तर बरामद किया गया । 19/54 आबकारी अधिनियम मे आरोपी अशोक भारती के कब्जेर से 49 पव्वेा अवैध देशी शराब बरामद व थाना पर प्राप्तअ दो गिरफतारी वारण्टे मे दो वारण्टियों को गिरफतार किया गया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |