
धोखाधड़ी से युवक की शादी शादीशुदा महिला से करवाई






धोखाधड़ी से युवक की शादी शादीशुदा महिला से करवाई
बीकानेर। बीकानेर शहर में पिछले कई सालों से युवक अपनी जीवन साथी दूसरे राज्यों व देश से लेकर आ रहे है। इसी क्रम में शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में रहने वाले अभिषेक बोथरा पुत्र धनराज बोथरा निवासी सेठियों का मोहल्ला उदासर ने थाने में एक रिपोर्ट दी है जिसमें गीता कुमारी पुत्र रुकपाल सिंह पत्नी अभिषेक बोथरा, राजकुमाारी पत्नी रुकपाल सिंह, ब्रह्मम कुमार पुत्र रुकपाल सिंह निवासी डी 31 विराट नगर उदासर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि मेरी पत्नी पूर्व में शादीशुदा थी और आरोपियों द्वारा अपने आपको अविवाहिता बताकर मुस्तगीस को धोखा में रखकर शादी कर ली। पूर्व में शादी के बात सामने आने पर आरोपियों ने मुस्तगीत को जान से मारने की धमकियां देना लगा।


