
बुजुर्ग दंपती को टिफिन में बेहोशी की दवा मिलाकर घर से लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम






बुजुर्ग दंपती को टिफिन में बेहोशी की दवा मिलाकर घर से लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। बिग्गाबास के एक घर में बुजुर्ग दंपती को टिफिन में बेहोशी की दवा मिलाकर घर से लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपी युवक को हैड कांस्टेबल देवाराम की टीम ने मोमासर बास निवासी टैक्सी चालक 24 वर्षीय भुट्टो उर्फ घुटिया उर्फ इमरान पुत्र मुंशी खां निवासी को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की जांच जारी है और मंगलवार को आरोपी परिवादी के घर पहुंच गया। आरोपी ने परिवादी को धमकाते हुए चोरी में दर्ज मामले को उठा लेने की बात कही और मारपीट पर उतारू हो गया। इस पर एएसआई राजकुमार मौके पर पहुंचे और आरोपी भुट्टो को पकडक़र थाने पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी से समझाईश की पर वह नहीं माना तो उसे गिरफ्तार कर शांतिभंग में पाबंद करवाया।


