Gold Silver

इस सरपँच प्रतिनिधि ने व्यक्ति को घर में बंधक बनाकर की मारपीट,पुलिस ने करवाया मुक्त

इस सरपँच प्रतिनिधि ने व्यक्ति को घर में बंधक बनाकर की मारपीट,पुलिस ने करवाया मुक्त
महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन समीपवर्ती गांव साबनिया के व्यक्ति ने सरपँच प्रतिनिधि सहित पांच दस लोगो पर जातिसूचक गालियां निकालते हुए बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। महाजन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साबनिया निवासी मोहनलाल नायक ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गांव के सरपँच प्रतिनिधि छगनलाल के भतीजे दल्लाराम के साथ रुपयो का लेनदेन का हिसाब बाकी था। 3 मई को ट्रैक्टर से खेत जाते समय रास्ते में दल्लाराम से मुलाकात हुई । मेने दल्लाराम से रुपये मांगे तो वह नाराज होकर मुझे ट्रेक्टर से नीचे पटककर जातिसूचक गालियां निकालते हुए मारपीट की। मेने सरपँच प्रतिनिधि से भतीजे की शिकायत की तो छगनलाल ने भतीजे दल्लाराम को बुला लिया। दोनो व्यक्तियों ने मुझे घर मे लगे पेड़ से बांधकर मेरे साथ मारपीट की। दोनो आरोपीगण ने गिरधारीराम,करणीराम,रामनिवास,तिलोकराम व पांच दस अन्य लोगो को बुला लिया। उक्त सभी लोगो ने हाथों में लाठी व लोहे के सरिए लेकर पहुंचे। उक्त लोगो ने मेरे साथ जमकर मारपीट की जिससे में बेहोश हो गया। शोर-गुल सुनकर महावीर पुत्र मूलाराम ने सूचना देकर महाजन पुलिस को मौके पर बुलाकर मुझे बंधक से मुक्त करवाया। मारपीट से मेरे शरीर पर काफी चोटे लगने के कारण मेरा होस्पिटल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने सरपँच प्रतिनिधि सहित छ नामजद व पांच दस अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं । मामले की जांच लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पुनिया कर रहे है।

Join Whatsapp 26