
बीकानेर: कैंसर हॉस्पिटल में आग से मची अफरा-तफरी, मरीजों को करना पड़ा शिफ्ट






बीकानेर: कैंसर हॉस्पिटल में आग से मची अफरा-तफरी, मरीजों को करना पड़ा शिफ्ट
बीकानेर। आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च सेंटर के विद्युत पैनल में मंगलवार की शाम अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को आस-पास के अन्य परिसरों में शिफ्ट करने के लिए ट्रॉलियां और व्हीलचेयर कम पड़ गईं। कैंसर हॉस्पिटल के विद्युत पैनल में शाम को करीब 6.30 बजे अचानक चिंगारियों उठने लगी और प्लास्टिक के तारों ने आग पकड़ ली। उसका धुआं ओपीडी ब्लॉक में फैल गया। मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने धुआं देखा तो स्टाफ को सूचना देकर सबसे पहले लाइट कटवाई। धुआं इतना घना था कि सांस लेना मुश्किल होने लगा। विद्युत पैनल के ऊपर वाली मंजिल पर ही ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू है, जहां दो मरीज वेंटिलेटर पर थे। उनमें से एक मरीज को पोस्ट कोविड आईसीयू और दूसरे को बीएमडी में शिफ्ट कर दिया गया। इसके अलावा हॉस्पिटल में चार मरीज मेडिकल ऑन्कोलॉजी के आईसीयू में और 52 रेडियोथैरेपी के वार्डों में भर्ती थे। उन सभी को शिफ्ट करने का काम रात 11 बजे तक जारी था। दरअसल मरीजों को शिफ्ट करने के लिए ट्रॉलियां और व्हील चेयर पर्याप्त मात्रा में नहीं थे। करीब आठ-दस ट्रॉलियां और व्हीलचेयर थे, जिन पर मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है। रोगियों को उन्हीं के परिजन लेकर जा रहे थे। कैंसर विभाग के सभी रेजिडेंट डॉक्टर और ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ मोबाइल टार्च की रोशनी में मरीजों को शिफ्ट करने में जुटा रहा।


