
पानी निकालते समय अचानक ढह गया कुंड, अंदर डूबने से युवक की मौत






कुंड से पानी निकालते समय अचानक ढह गया कुंड, अंदर डूबने से युवक की मौत
बीकानेर। मंगलवार सुबह अपने खेत में बकरियां चराने गए युवक की खेत में बना कुंड ढहने से मौत हो गयी। क्षेत्र के गांव ठुकरियासर में 25 वर्षीय युवक सांवरमल पुत्र किसनाराम मेघवाल कुंड से पानी निकालने लगा। कुंड की छत क्षतिग्रस्त थी और युवक ऊपर खड़े होकर पानी निकालने के दौरान छत सहित कुंड में गिर गया। करीब दो घण्टे बाद उधर कोई पानी पीने गया तो घटना की जानकारी हुई। परिजन उसे निकाल कर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई ग्यारसीलाल अस्पताल पहुंच गए है और मामले की जांच कर रहें है। दूसरी और युवक की मौत की खबर गांव भर में फैल गयी और घर में कोहराम मच गया है। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दी रहे है।


