
विराट कोहली के संन्यास के बाद इंग्लैंड टूर पर इस खिलाड़ी का जाना तय! 18 महीने बाद होगी टेस्ट में वापसी






विराट कोहली के संन्यास के बाद इंग्लैंड टूर पर इस खिलाड़ी का जाना तय! 18 महीने बाद होगी टेस्ट में वापसी
टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दो दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वहीं, कुछ समय पहले अश्विन ने भी टेस्ट को अलविदा कह दिया था. इसी बीच, खबर आई है कि हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर जो पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे. अब उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल किया जा सकता है. ठाकुर ने घरेलू क्रिकेट और इस सीज़न के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि ठाकुर ने आखिरी बार 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट खेला था. रणजी ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे. उन्होंने मुंबई के लिए रेड-बॉल टूर्नामेंट में 35 विकेट लिए और 505 रन भी बनाए. साथ ही, आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए 9 मैचों में 12 विकेट झटके, जिससे वह टीम के प्रमुख विकेट-टेकर बनकर उभरे.


