Gold Silver

बाप- बेटों ने घर में घुसकर की मारपीट, तकादा करने से हुए थे नाराज

बाप- बेटों ने घर में घुसकर की मारपीट, तकादा करने से हुए थे नाराज

्बीकानेर। क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढऩे के साथ ही मारपीट में अस्पताल पहुंचा देने की घटनाएं बढ़ रही है। रविवार को कालूबास में एक युवक को बाप बेटे सहित तीन जनों ने घर में घुसकर मारपीट की जिससे घायल युवक को उपजिला अस्पताल से पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। कालूबास निवासी 50 वर्षीय उर्मिला पत्नी नारायणचंद सुथार ने इसी मोहल्ले में रहने वाले गांव ऊपनी निवासी कुंभाराम पुत्र मालाराम सुनार सहित इसका बेटा अशोक और बबलू के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र श्रवण आरोपी बबलू से 6 हजार रूपए मांगता है। उसके तकादा करने से आरोपी नाराज होकर रंजिश रखने लगा। रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे तीनों आरोपी बाप बेटे हाथों में लाठियां लेकर जबरदस्ती उसके घर में घुस आए और जोर जबरदस्ती से उसके पुत्र श्रवण का अपहरण कर उठाकर ले जाने लगे। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीटकी। शोर सुनकर उसके पति आए तो आरोपियों ने पीडि़ता व उसके पति के साथ मारपीट की। मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपियों से छुड़वाया तो आरेपी धमकी देते हुए वहां चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामस्वरूप को दी है।

Join Whatsapp 26