
पहलगाम हमले पर बिना पुष्टि की पोस्ट डालने पर युवक को किया गिरफ्तार






पहलगाम हमले पर बिना पुष्टि की पोस्ट डालने पर युवक को किया गिरफ्तार
हनुमानगढ़। भादरा थाना पुलिस ने आपात परिस्थितियों में बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एक व्यक्ति को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया है।
भादरा थाना पुलिस ने आपात परिस्थितियों में बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एक व्यक्ति को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की इस तरह की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले टाउन थाना पुलिस भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक अरशद अली की ओर से वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना में आमजन की सुरक्षार्थ अपील की गई है कि इलाके में कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए तो उसके पास न जाएं। न किसी अन्य व्यक्ति को जाने दें, क्योंकि ऐसी वस्तु के पास जाने, छूने से खतरा हो सकता है। ऐसी वस्तु के बारे में तुरंत नजदीकी पुलिस थाना, कंट्रोल रूम में सूचना दें।
भारतीय सेना के मूवमेंट, विमान, मिसाइलों या मिसाइल जैसी किसी भी आकृति या अन्य गतिविधियों के फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर न शेयर करें। सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे या देश विरोधी टिप्पणी, पोस्ट ना करें। इसी क्रम में भादरा थाना पुलिस ने सुरेश बिजारणिया (35) पुत्र नेकीराम जाट निवासी बोझला को पहलगाम हमले को लेकर गलत पोस्ट शेयर कर पुलिस एवं प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की अवहेलना करने के कृत्य पर शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई महावीर सिंह व कॉन्स्टेबल राजेश शामिल रहे। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सायरन या धमाके की आवाज सुनाई देने पर घबराएं नहीं, पुलिस एवं प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें। संदिग्ध वस्तुओं, गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मामलों की सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से लाइव कवरेज, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी न करें। साथ ही सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे या देश विरोधी टिप्पणी, पोस्ट न करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


