टिड्डियों के कहर से फसलें हुई चौपट,देखे विडियो

टिड्डियों के कहर से फसलें हुई चौपट,देखे विडियो

लूनकरनसर। एक ओर तो आमजन व किसान लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी की मार से परेशान है। वहीं दूसरी ओर किसानों की फसलें चौपट होने से कोढ में खाज के हालात बने हुए है। जिले के लूणकरणसर तहसील के गांव रातनिसर गांव में टिड्डियों के हमले से किसानों की खड़ी फसले चौपट हो गई है। गांव के किसान रामलाल शर्मा ने बताया कि हमारे कुओं पर खड़ी अगेती नरमा व बाजरे की फसले पूर्णतया नष्ट हो गई। पिछले दिनों हुई बरसात से नरमे व बाजरे के फायदे से किसानों के चेहरे पर आई रौनक चंद मिनटों में ही हुए मायूसी में तब्दील हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में स्थित 15- 20 ट्यूबवेलों पर बिजी नर्मो की फसलों को टिड्डियां चट कर गई। दोपहर 1 बजे टीडी दल की चौड़ाई लगभग 2 किलोमिन्टर के दायरे में आये खेतो को अपने आगोश में लिया। अब किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए किसानों की नष्ट हुई फसलों के मुआवजा दिलाने की मांग की है।

https://youtu.be/h0i26ObspxE

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |