बीकानेर: पेट्रोल पंप लूट का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, चार साथियों के साथ मिलकर की थी लूट

बीकानेर: पेट्रोल पंप लूट का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, चार साथियों के साथ मिलकर की थी लूट

बीकानेर: पेट्रोल पंप लूट का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, चार साथियों के साथ मिलकर की थी लूट

बीकानेर। जसरासर थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अर्जुन गजनेर का रहने वाला है। उस पर पूर्व में लूट और चोरी के 18 मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मामला 11 अप्रैल का है। आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ बिना नंबर की स्विफ्ट कार से कई पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदातें की। पहले श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के गंठीलासर गांव के पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास किया। सेल्समैन की सतर्कता से वहां असफल रहे। इसके बाद बीकानेर-नागौर राजमार्ग पर चरकड़ा गांव के पेट्रोल पंप से रुपए और मोबाइल लूटे। बदमाशों ने नोखा, मुकाम और काकड़ा होते हुए जसरासर के जसनाथ पेट्रोल पंप पर भी लूट की। फिर उड़सर कैंप, झाड़ेली और थावरिया होते हुए मैनसर पेट्रोल पंप पर वारदात की। लालगढ़ पेट्रोल पंप पर भी लूट की। जोगलसर में पेट्रोल पंप का शीशा तोड़ा, लेकिन सुबह होने के कारण भाग गए। थानाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 11 मई को आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी सोशल मीडिया या मोबाइल का उपयोग नहीं कर रहा था। कॉन्स्टेबल बलवान और सुमित ने आरोपी के पूर्व ठिकानों के आसपास लगे करीब 350 कैमरों की फुटेज खंगाली। इससे उसके वर्तमान ठिकाने का पता लगाने में मदद मिली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |