बीकानेर से खबर- मां व बेटे ने कर दी इनकी हत्या!, तफ्तीश में जुटी पुलिस

बीकानेर से खबर- मां व बेटे ने कर दी इनकी हत्या!, तफ्तीश में जुटी पुलिस

– महिला व 2 बच्चों की कुंड में डूबने से मौत के मामले में आया नया मोड़, मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महिला व 2 बच्चों की कुड में डूबने से मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। अब पीहर पक्ष ने हत्या का मामला नोखा थाने में दर्ज करवाया है।आरोप है कि मृतका के पति व सास ने इन तीनों ने एकराय होकर धक्का देकर डिग्गी में गिरा दिया जिससे इन तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

 

परिवादी पेमाराम पुत्र रामचंद्र जाति जाट निवासी स्वरूपदेसर पुलिस थाना नाल ने बताया कि मेरी लडकी गुड्डी की शादी बीस साल पहले रामधन पुत्र प्रहलादारम जाति जाट निवासी अणखीसर से हुआ था। शादी के बाद से ही मन मुटाव चल रहा था और आये दिन ससुराल वाले मारपीट करते थें। इसलिए हमने एक बार अपनी लडकी को गांव में ही रख लिया था तो धन्नाराम और प्रहलादराम यहां आकर भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावति नहीं होकर राजीनामा करके ले गए थें। लेकिन मारपीट फिर भी चलती रही। लेकिन आज सुबह आठ बजे अचानक से मेेरे जवाइ्र का फोन आया और बताया कि उनकी लडकी गुडडी, दोहित रामस्वरूप और दोहिती मुन्नी तीनो ही डिग्गी में डूबकर मर गए हैं। जब हम मौके पर पहुंचे तो पाया कि आरोपियों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और बाद मे डिग्गी में डूबाकर मार दिया हैं। परिवादी ने बताया कि उसकी बेटी गुडडी के कुछ पैसे भी उधार रामचंद्र ज्याणी को दिए हुए थें। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 302,323 व 34 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी अरविन्दसिंह को सौंपी हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |