Gold Silver

भारत बोला- अब पाकिस्तान DGMO से ही बात होगी, कोई अन्य देश इसमें शामिल नहीं होगा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह हालात सामान्य दिखाई दिए। बाजार खुले, गतिविधियां सामान्य रहीं। इस बीच न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने कहा है कि सीजफायर के बाद अब पाकिस्तान DGMO से ही बात होगी। कोई अन्य देश इसमें शामिल नहीं होगा। वहीं, इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। यह ऑपरेशन अभी जारी है। हम समय आने पर जानकारी देंगे। एयरफोर्स ने अफवाहों से बचने की अपील की है।

भारत बोला- अब पाकिस्तान DGMO से ही बात होगी

न्यूज एजेंसी ANI को सूत्रों ने बताया कि हम कश्मीर के मामले में बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं। कश्मीर मामले में अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर ही बचा है। संदेश साफ है कि जब मिलिट्री एक्शन का समापन हो चुका है तो दोनों देशों के बीच बातचीत केवल डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेवल पर ही होगी। किसी भी तीसरे देश या किसी तीसरी पार्टी इसमें शामिल नहीं होगी। भारत, पाकिस्तान DGMO के अलावा किसी से भी बातचीत के लिए तैयार नहीं है।

Join Whatsapp 26