Gold Silver

12 मई से एनएलजेसीएफ स्पोट्र्स अकादमी द्वारा तीरंदाजी समर कैंप का आयोजन

12 मई से एनएलजेसीएफ स्पोट्र्स अकादमी द्वारा तीरंदाजी समर कैंप का आयोजन
बीकानेर। एनएलजेसीएफ स्पोट्र्स अकादमी के तत्वावधान में 12 मई से 20 दिवसीय तीरंदाजी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर ब्रह्म बगीचे में आयोजित होगा और पूरी तरह निशुल्क रहेगा। फाउंडेशन की डायरेक्टर पूजा आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समर कैंप में विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के बालकबालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा। शिविर में 6 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस समर कैंप में तीरंदाजी खेल की आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ वल्र्ड आर्चरी के नवीनतम नियमों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में खिलाड़ी नई तकनीकों और रणनीतियों को सीख सकेंगे। इसके साथ ही शिविर में योग और फिटनेस की विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी। आचार्य ने बताया कि किसी भी खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए फिटनेस अत्यंत आवश्यक है, इसलिए कैंप में सभी प्रतिभागियों को फिटनेस के विभिन्न आयामों की जानकारी दी जाएगी। योगाभ्यास के माध्यम से मानसिक और शारीरिक संतुलन को भी विकसित किया जाएगा।
एनएलजेसीएफ द्वारा आयोजित यह समर कैंप बच्चों में खेल संस्कृति, अनुशासन और आत्मविश्वास को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Join Whatsapp 26