
शराब विक्रेता पर जानलेवा हमला,लाखों की नगदी ले गये लूट






आधीरात को मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के देशनोक थानाक्षेत्र के गांव केसरदेसर जाटान गांव के शराब विक्रेताओं पर जानलेवा हमला कर लाखों की नगदी,शराब लूट लेने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। देशनोक थाने के हेड कांस्टेबल जयकिसन ने बताया श्री डूंगरगढ़ के लालासर निवासी कालूसिंह ने गुरुवार रात एक बजे भीयाराम,राजूराम,नरसीराम,नारायण सहित 10/15 अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला व लूट का मामला दर्ज कराया है। मामले के अनुसार आरोपियों ने सुखा दिवस पर शराब नहीं देने से नाराज होकर केसरदेसर जाटान की शराब दुकान के आगे बैठे शराब विक्रेता छोटूसिंह व उपेन्द्र सिंह पर ताबड़तोड़ सरिए, पाइप व लाठियों से हमला बोल दिया। दोनों घायलों को देशनोक सीएचसी से बीकानेर ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है।शराब ठेके की खिड़की तोड़कर 2.70 लाख नगद ,40 हजार की शराब लूट ली। दोनों पीडि़तों से सोने की चैन भी छीन ली।भागते समय शराब दुकान के आगे खड़ी बोलेरो केम्पर पर पत्थर फेंककर शीशा तोड़ दिया।देशनोक पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।


