
37 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या






37 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लिखमीसर उतरादा में 37 वर्षीय युवक ने शनिवार सुबह खुद को फांसी लगा ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार लिखमीसर उतरादा निवासी नानूराम पुत्र भानीराम शनिवार सुबह 5 बजे उठ कर नित्यक्रिया के लिए गया था। काफी देर लौट के नही आने ले परिजनों ने ढूंढा तो खेत मे खेजड़ी पर उसका शरीर झूलते हुए मिला। इस पर परिजन उसे लेकर श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


