Gold Silver

निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसी, एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसी, एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

चूरू के रतनगढ़ में संगम चौराहा और पुलिया के बीच मिट्टी धंसने से 2 मजदूर मिट्टी में दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। दूसरे मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनएच 11 पर बीकानेर सड़क मार्ग के पास संगम चौराहा और पुलिया के बीच दुकानों की नींव खोदने का काम चल रहा था। जेसीबी से खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई। इस हादसे में रतनगढ़ के वार्ड तीन निवासी नदीम कसाई और वार्ड सात निवासी इमरान चेजारा मिट्टी में दब गए। कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका और अन्य लोगों ने दोनों को मिट्टी से बाहर निकाला। दोनों को तुरंत जालान अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने इमरान को मृत घोषित कर दिया। नदीम की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। रतनगढ़ डीएसपी अनिल कुमार और थानाधिकारी दिलीप सिंह टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। मामला दर्ज होने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp 26