Gold Silver

भारत ने पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए, यहीं से ड्रोन भेजे जा रहे थे

भारत ने पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए, यहीं से ड्रोन भेजे जा रहे थे

भारतीय सेना ने शुक्रवार रात जम्मू के पास पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिया है। यहीं से ड्रोन दागे जा रहे थे। न्यूज एजेंसी ने डिफेंस सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इधर, पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन भी शनिवार की सुबह भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए। श्रीनगर और पंजाब के पठानकोट एयरबेस में तेज धमाके सुनाई दिए। अमृतसर में भी अटैक हुआ है। इससे पहले शुक्रवार की रात 8:30 बजे के बाद पाकिस्तान ने 4 राज्य राजस्थान, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के 26 शहरों पर ड्रोन अटैक किए गए। श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी हमला किया गया। जम्मू के अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक को नाकाम किया गया। यहां बड़ा धमाका सुना गया। उधर, चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव जितनी जल्दी हो सके, खत्म हो।

Join Whatsapp 26