बड़ी खबर: बीकानेर संभाग सहित बॉर्डर एरिया में रिक्त पड़े पदों को भरा गया

बड़ी खबर: बीकानेर संभाग सहित बॉर्डर एरिया में रिक्त पड़े पदों को भरा गया

बड़ी खबर: बीकानेर संभाग सहित बॉर्डर एरिया में रिक्त पड़े पदों को भरा गया

खुलासा न्यूज़। भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच राजस्थान सरकार ने सीमांत क्षेत्रों में रिक्त पड़े पदों को भर दिया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारी का मौके पर होना जरूरी है। ऐसे में सभी रिक्त पदों पर तबादले किए गए हैं। फिलहाल एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पद भरे गए हैं। अब डॉक्टर और अन्य पद भी भरे जा सकते हैं। इसके लिए सरकार ने ट्रांसफर के लिए विशेष छूट दी है, जिसके आधार पर ये आदेश जारी हुए हैं।

इन अधिकारियों के बॉर्डर एरिया में ट्रांसफर

जिन आरएएस अधिकारियों के तबादले बॉर्डर एरिया में किए गए हैं, उनमें टोंक के देवली से मनोज कुमार मीणा को घड़साना एसडीएम, जयपुर के राजकॉम्प इंफो सर्विसेज लिमिटेड से जैसलमेर के भनियाना एसडीएम,पाकरण से प्रभजोत सिंह गिल को मूंडवा नागौर एसडीएम, लखाराम को मूंडवा से पोकरण एसडीएम, संदीप चौधरी को एपीओ से बज्जू एसडीएम, कुमार राहड़ को सीकर से बीकानेर उत्तर एसडीएम, बीकानेर से कविता गोदारा को सीकर सहायक कलेक्टर, रामलाल मीणा को जालोर के जसवंतपुरा से बाडमेर के गडरा रोड एसडीएम पद पर लगाया गया है।

इसके अलावा 42 तहसीलदार और 57 नायब तहसीलदारों के भी ट्रांसफर किए गए हैं। 11 बीडीओ को भी बॉर्डर एरिया में लगाया गया है अधिकांश बीडीओ सिरोही, बारां, नागौर, हनुमानगढ़, जयपुर, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर से हटाकर फलौदी, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाडमेर में पदस्थापित किए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |